वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के शायद पिकनिक मनाने और मस्ती करने जंगल आए हुए हैं. नदी के किनारे एक साफ जगह पर वो नहाने का प्लान बना रहे हैं. कुछ लड़के पानी में नहाते भी नजर आ रहे हैं. इसी दौरान अजगर सांप एक लड़के की पीठ पर हमला कर देता है. अजगर को देखकर लड़कों में चीख पुकार मच जाती है. सिर पर पैर रखकर सभी भागते हैं.
पिकनिक की मस्ती बन गई चीख-पुकार
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पिकनिक की मस्ती चीख पुकार में बदल गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BhanuNand के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो महज 10 सेकंड का है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘अब यह भाई कभी जंगलों में नहाने नहीं जाएंगे, इनकी जंगलों में रील बनाने की एक बीमारी खत्म हो गई.’
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को देख कर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट किया है ‘जिंदा निगल जाएगा, हर जगह इंसान कम से कम जंगल तो जानवरों के लिए छोड़ दो…’ वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘भाई उसका इलाका है, क्यों जाते हो ? सबकी अपनी अपनी प्राइवेसी होती है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘अजगर अगर पकड़ लेता तब तो लेने के देने पड़ सकते थे. पहला वार ख़ाली गया तो दौड़ाकर पकड़ने की औक़ात अजगर की नहीं होती,हां मगरमच्छ पीछा करता है लेकिन मनुष्य उससे ज्यादा तेज दौड़ लेता है. इस जगह पर बाघ या तेंदुआ होता तो एक की जान तो जानी ही थी.’