Viral Video: जान लेने पर उतारू हो गया ऑक्टोपस! अपने टेंटिकल्स से जकड़ लिया गला, वीडियो वायरल
Viral Video: ऑक्टोपस समुद्र के सबसे रहस्यमय और बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं. उनके पास ताकतवर आठ भुजाएं होती हैं, जिनमें सैकड़ों सक्शन कप्स होते हैं, जो उन्हें शिकार को पकड़ने में मदद करते हैं. हालांकि ऑक्टोपस का इंसानों से बहुत कम टकराव होता है लेकिन खतरा पड़ने पर ये हमला करने से भी नहीं चूकते.
Viral Video: पानी के अंदर ऑक्टोपस के हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गहरे पानी में एक गोताखोर के गले को ऑक्टोपस ने अपने टेंटिकल्स से जकड़ लिया. छोटे से दिखने वाले ऑक्टोपस की पकड़ इतनी जोरदार थी कि लाख कोशिश को बाद भी गोताखोर उसकी पकड़ को छूट नहीं पाया. पानी के अंदर उसका दम घुटने लगा. शख्स जल्द ही समझ गया कि पानी के अंदर रहकर वो ऑक्टोपस की भुजाओं से अलग नहीं हो सकता है. वो जल्दी से ऊपर सतह पर आ गया, और बड़ी मुश्किल से ऑक्टोपस की भुजाओं से अपने नाक-मुंह और गले को आजाद कराने में सफल हो पाता है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑक्टोपस ने कस लिया शख्स का गला
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक गोताखोर जो पानी के तल में एक स्टिक के सहारे मिट्टी और पत्थरों को हटाकर एक ऑक्टोपस ढ़ूंढता है. उसने ऑक्टोपस को अपने हाथों से पकड़ लिया. लेकिन जल्द ही उसका दांव उलट गया. अचानक से ऑक्टोपस ने उसके हाथों को जकड़ लिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोताखोर ऑक्टोपस के शिकंजे में आता चला गया. ऑक्टोपस ने अपनी लचीली और शक्तिशाली बाहों से गोताखोर के गले को जकड़ लिया, जिससे वह घबरा गया. गोताखोर ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश करते हुए अपने को उसकी पकड़ से छुड़ाने का कोशिश की. लेकिन ऑक्टोपस की मजबूत पकड़ ने उसे मुश्किल में डाल दिया. आखिरकार, गोताखोर किसी तरह पानी की सतह पर आ गया. इस पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो हो गई, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खतरनाक जानवर है ऑक्टोपस
ऑक्टोपस समुद्र के सबसे रहस्यमय-बुद्धिमान जीव होने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हो सकता हैं. उनके पास आठ भुजाएं होती हैं, जिनमें सैकड़ों सक्शन कप्स होते हैं, जो उन्हें शिकार को पकड़ने और पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाने में मदद करते हैं. ऑक्टोपस आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस होता है तो वे काफी खतरनाक हो जाते हैं. आक्रमण करने में यो जरा भी देरी नहीं करते हैं. ऐसा ही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. जैसे ही शख्स ने ऑक्टोपस के साथ छेड़खानी की, उसके पकड़ा ऑक्टोपस भी हमलावर हो गया.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि ऑक्टोपस शांत होते हैं लेकिन खतरनाक होने पर ये खतरनाक हो जाते हैं. कुछ यूजर्स ने इमोडी और अन्य वीडियो डालकर अपना रिएक्शन जताया है. कुछ लोगों ने लिखा कि अगर इसकी जगह कोई विशाल ऑक्टोपस होता तो क्या होता. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कई और लोगों ने भी कमेंट दिया है.
