Viral Video : मरे हुए बच्चे को सीने से चिपकाकर भागती रही बंदरिया, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बंदर के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि वह मरा हुआ है जबकि उसकी मां उसे अपने साथ टांगकर चल रही है. देखें ये वायरल वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | August 24, 2025 5:12 PM

Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अपने बच्चे को पकड़कर बंदरिया चल रही है जबकि उसका बच्चा मृत है. इस वीडियो को फेसबुक पर रमेश सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि आज पलामू जाने के क्रम में एक अत्यंत मार्मिक करुणादायक दृश्य देखने को मिला. रास्ते मे हनुमान को फल खिलाते हुए एक मां दिखी जो आपने मरे हुए बच्चे को अपने सीने से लिपटा के उसके जागने का इंतजार करते दिखी. इस पीड़ादायक तस्वीर को देख के मन व्यथित हो गया. इस मां को मेरा सादर प्रणाम….🙏🏼🙏🏼 मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, मां से बड़ा भी कोई हो तो बताओ…आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

क्या नजर आ रहा है वीडियो में

वीडियो पलामू का बताया जा रहा है जो झारखंड में पड़ता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग बंदर को केला दे रहे हैं. बंदरिया को भी एक केला दिया जाता है. इस केले को लेकर वह जंगल की ओर भाग जाती है. उसके एक हाथ में केला है जबकि दूसरे में मृत बच्चा.

वीडियो पर यूजर कर रहे हैं कमेंट

इस वायरल वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मां के दिल से बड़ा कोई दिल नहीं..वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आंख में आसू आ गया…दर्द कितना है बोल कर नहीं कहां जा सकता…एक अन्य यूजर ने लिखा कि ना बोल पाने का दर्द कोई इनको देख कर महसूस कर सकता है.