Viral Video : नैनीताल झील के किनारे कथक कर रहा युवक है कौन? वीडियो वायरल
Viral Video : सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक नैनीताल झील के किनारे कथक डांस करता दिख रहा है. देखें डांस में क्या है खास जो लोगों को पसंद आ रहा है.
Viral Video : सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो यूजर के दिल पर सीधे उतर जा रहा है. यह डांस का कोई बॉलीवुड स्टाइल नहीं, बल्कि हमारी पूर्वजों की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शा रहा है. डांस की सादगी और सुंदरता यूजर्स को खूब आकर्षित कर रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स नैनीताल झील के किनारे कथक डांस करता दिख रहा है. यह शास्त्रीय नृत्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम आशीष सिंह है, जो वाराणसी से हैं और फिलहाल वृंदावन में रहकर बच्चों को कथक सिखाते हैं. देखें ये वायरल वीडियो आप भी.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसपर यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के जमाने में भी लोग हमारी संस्कृति को याद रखते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहुत सुंदर नृत्य…”
