Viral Video: 3 शेरनियों के बीच फंस गया बंदा, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बंदा एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शेरनियों के शिकंजे में फंस जाता है. उसे भाागने का रास्ता नहीं मिलता है. वीडियो इतना भयानक है कि जो भी देख रहा है, उसका कलेजा कांप उठ रहा है.

By ArbindKumar Mishra | August 17, 2025 7:40 PM

Viral Video: जंगली जानवरों के साथ मजाक? भई, ये कोई घर का पालतू कुत्ता नहीं कि पूंछ खींचकर हंसी-मजाक कर लो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूफान की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदा तीन-तीन शेरनियों के बीच फंस गया है. अब ये बंदा पिंजरे में कैसे पहुंचा, ये तो वीडियो में रहस्य ही बना हुआ है, लेकिन जो दिख रहा है, वो किसी थ्रिलर मूवी से कम नहीं. वीडियो में साफ दिखता है कि शेरनियां उसे अपने पंजों में जकड़ने को तैयार हैं. बंदा बार-बार भागने की जुगत में है, पर हर बार शेरनियां उस पर झपट्टा मारती हैं. उसकी सांसें अटकी हुई दिख रही हैं. एक पल को लगता है, बंदा बच निकलेगा, लेकिन अगले ही पल शेरनी का पंजा उसे फिर से दबोच लेता है. ये वीडियो देखकर दिल धक-धक करता है.

वायरल हुआ 14 सेकंड का खौफनाक वीडियो

तीन शेरनियों के बीच फंसे बंदे का 14 सेकंड का वीडियो बेहद खौफनाक है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग डर जा रहे हैं. वीडियो Brutal Clips नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. 16 अगस्त को पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक 660K लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक शख्स ने पूछा- “लोग जंगली जानवरों के साथ इतना लापरवाह क्यों हैं?” एक अन्य ने लिखा- “वह शायद ऐसा दोबारा नहीं करेगा.”