जहां मन करे वहीं सो जाओ! कपल ने कपड़ों में जोड़ा तकिया और बिस्तर, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला और एक आदमी अपने कपड़ों में बिस्तर और तकिया लगाकर घूमते हुए देखे जा सकते हैं. इसकी मदद से दोनों का जहां मन करता है, वहां सो जाते है. देखिए इस वीडियो को.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और एक आदमी अनोखे कपड़े पहनकर घूम रहे हैं. दोनों के कपड़ों में बिस्तर और तकिया लगाया हुआ है, जिसकी मदद से दोनों का जब मन करता है और जहां मन करता है, वहीं लेटकर सो जाते हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है, जबकि व्यक्ति ने नीले रंग की शर्ट पहना है. व्यक्ति की शर्ट से एक लंबा गद्दा जुड़ा हुआ है और उसी में एक तकिया भी जुड़ा हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ट्रेन हो या पार्क, कहीं भी जाते हैं तो उस अनोखे कपड़े को पहनकर जाते हैं और जब भी उन्हें थकान और नींद आती है, दोनों उसी समय जहां खड़े हैं, वहीं लेटकर सो जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों के अनोखे कपड़ों की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर जहां कई लोगों ने इस अनोखे कपड़े पर हंसते हुए प्रतिक्रिया दी है, तो वहीं कुछ लोगों ने दोनों के इस अनोखे आइडिया की तारीफ करते हुए इसे क्रिएटिव बताया है.
यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : अगले सात दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया रेड अलर्ट
