Viral Video: सड़क किनारे सो रहे शख्स के पास अचानक पहुंच गई शेरनी, जानें फिर क्या हुआ?

Viral Video: शेर-शेरनी की दहाड़ से पूरा जंगल भय से कांप उठता है. अगर गलती से शेर या शेरनी किसी इंसान के पास पहुंच जाए, जो उसकी हालत आप खुद समझ सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है. दरअसल सड़क किराने सो रहे एक शख्स के पास अचानक शेरनी पहुंच जाती है. उसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोग दंग रह गए. क्या आप भी वीडियो के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको यहां वीडियो के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 8, 2025 8:42 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क किनारे दरी बिछाकर आराम से चैन की नींद सो रहा है. कुछ ही देर में उसके ठीक बगल से एक शेरनी गुजरती दिखती है. शेरनी उसे बिना देखे आगे निकल जाती है. वीडियो देख रहे लोगों को ऐसा लगा कि बंदे की किस्मत अच्छी थी कि शेरनी ने उसे देखा ही नहीं. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी आगे बढ़ती जरूर है, लेकिन फिर पलटकर सो रहे शख्स के पास पहुंच जाती है. शेरनी सो रहे शख्स को देखती, उसे सूंघती है और फिर वापस लौट जाती है. पूरे वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. आखिरी शेरनी उस शख्स को कैसे छोड़ देते हैं.

वायरल वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़

सड़क किनारे सो रहे शख्स और शेरनी के वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. करीब एक मिनट के वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने वीडियो को शेयर किया है और कमेंट्स भी किया है. वीडियो देखकर कुछ लोगों ने इसे फेक वीडिया और AI वीडियो बता दिया. कुछ लोगों ने वीडियो के बारे में ग्रोक से सवाल पूछ लिया. एक यूजर ने लिखा, “यह AI से जनरेटेड विजुअल है…रियल नहीं है ये.” एक अन्य यूजर ने वीडियो पर ही सवाल उठा दिया. शख्स ने लिखा, “भारत में शेर सिर्फ गुजरात में ही पाए जाते हैं, लेकिन साइन बोर्ड और उनकी स्टाइलिंग से यह नहीं पता चलता कि यह गुजरात है. अजीब बात है!” एक ने मजाक करते हुए लिखा, “टेस्टी नहीं लगा होगा.” एक ने लिखा, “हिंदुस्तानियों को हलके में ले रहे हो क्या?”