Viral Video : मार खाने के बाद आईआईटी बाबा ने किया तांडव डांस
Viral Video : टीवी शो में पिटाई खाने के बाद आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं.
Viral Video : आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. टीवी शो के दौरान उन पर हमला करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और क्लिप सामने आया है. इसपर एक्स यूजर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो में वह ‘तांडव डांस’ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर ऑनलाइन यूजर मिली–जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देखें वीडियो
आईआईटी बाबा के साथ मारपीट
आईआईटी बाबा को एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन मामला तब चौंकाने वाला हो गया जब कुछ लोग उनके साथ बदसलूकी करने लगे. बाद में उन पर हमला कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मारपीट के बाद अभय सिंह ने नोएडा सेक्टर 162 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
आईआईटी बाबा का ‘तांडव डांस’
हमले का वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद एक और क्लिप में आईआईटी बाबा बंद कमरे में नाचते हुए दिख रहे हैं. काली धोती और कई मालाएं पहने हुए वे वीडियो में नजर आ रहे हैं. वह कानों में इयरफोन लगाए हुए ‘तांडव डांस’ करते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया अकाउंट ‘कल्किवर्ल्ड777’ द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो वायरल हो गया है.
