Viral Video: पड़ोसन की रील ने लड़के को बनाया डांसिंग स्टार, हंसी से लोटपोट कर देगा ये वीडियो

Viral Video: हाल के दिनों में सोशल मीडिया रील को लेकर लोगों में तेजी से क्रेज बढ़ा है. आलम तो ये है कि जो जहां है, जिस स्थिति में है, वहीं से रील बनाने लग जाता है. किसी-किसी का रील काफी फेमस हो जाता है, लोग रील को देखकर आनंद भी लेते हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 2, 2025 11:34 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक रील काफी फेमस हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वायरल हो रही रील में एक लड़के ने क्या जोरदार डांस किया है. उसे देखकर लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की अपनी छत पर रील बना रही है. पड़ोस का एक लड़का रील बना रही लड़की की सारी हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर लेता है. कुछ देर बाद लड़का खुद डांस करने लग जाता है. रील बना रही लड़की को यह खबर भी नहीं है कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है और उसे रील बनाता देख उसका पड़ोसी खुद डांस करने लग जाता है.

लड़के का वीडियो वायरल, आ रहे मेजदार कमेंट्स

रील बना रही लड़की का वीडियो बनाने वाले लड़के की डांस को देखकर लोग मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. @GurmeetBha53034 नाम के शख्स ने 45 सेकंड के वीडियो को अपने एक्स अकाउंट्स से शेयर किया है. 31 मई को डाले गए वीडियो को अब तक 615.7 हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो को देखकर जहां एक ओर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, बल्कि मेजदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्रिएटिव पड़ोसी.” एक अन्य ने लिखा, “वाह भाई आपने तो मूड बढ़िया कर दिया.” एक ने लिखा, “कैसे-कैसे महारथी हैं, बड़ी प्रेरणा मिलती है इनसे.”