Viral Video: जोश में होश खो बैठी लड़की, चलती ट्रेन से कूदते हुए वीडियो वायरल

Viral Video: एक लड़की चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करती है. लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह बैलेंस नहीं रख पाती है और गिर जाती है, जिसे रेलवे का एक कर्मचारी देख लेता है. लड़की के साथ आगे क्या हुआ, जानने के लिए देखिए यह वायरल वीडियो.

By Neha Kumari | April 12, 2025 2:05 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की चलती ट्रेन की सीढ़ियों पर खड़ी है. उसके पीछे एक शख्स खड़ा है जो लड़की का वीडियो बना रहा है. लड़की को देखकर लगता है कि शायद उसकी उम्र 13-14 साल होगी. लड़की ट्रेन की सीढ़ी पर खड़ी होकर बाहर का नजारा देखते हुए एक-एक कर उतरने लगती है. पीछे खड़ा व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश करते हुए कहता है कि बहुत स्पीड है, मत उतरो, लेकिन लड़की नहीं मानती है.

वह व्यक्ति से कहती है कि कुछ नहीं होगा…ऐसा बोलकर कूद जाती है. जिसे देख वहां खड़ा आदमी डर जाता है. वह दरवाजे के बाहर आकर लड़की को देखने की कोशिश करता है, पर वह कहीं नहीं दिखती है. जहां लड़की कूदती है, वहीं पटरी के पास रेलवे का एक कर्मचारी भी खड़ा नजर आता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ का है. इस वीडियो को पोस्ट किया है @Abhimanyu1305 नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर.

यह भी पढ़े: Viral video: वाह रे प्यार, सूटकेस में प्रेमिका, हॉस्टल में एंट्री