Viral Video : ये अंग्रेज आधार कार्ड लेकर ही मानेगा! सलमान खान का है दीवाना

Viral Video : एक अंग्रेज का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सलमान खान के गाने पर झूमता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | March 13, 2025 9:09 AM

Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक अंग्रेज सलमान खान के गाने पर झूमता नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स कार ड्राइव कर रहा है. कार के अंदर सलमान का गाना– तेरी चुनरिया दिल ले गई…गा रहा है. खास बात यह है कि वह इतना झूम रहा है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. एक जगह गाने का ऐसा आता है कि वह साउंड कम  कर देता है और जोर से चिल्लाता है तेरी चुनरिया…यह वीडियो का खास हिस्सा है. देखें वीडियो

वायरल वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा– यह गोरा आधार कार्ड लेकर ही मानेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा–यह सल्लू का फैन हो गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति