मछली ने मगरमच्छ को मौत के घाट उतारा, देखें वीडियो
Viral Video: आइए जानते हैं कैसे एक मछली ने मगमच्छ को मौत के घाट उतार दिया.
Viral Video: क्या आपने कभी ऐसी मछली देखी है जो करंट पैदा करती हो? इलेक्ट्रिक ईल, जिसे कैटफिश के परिवार का हिस्सा माना जाता है, एक ऐसी मछली है जो एक बार में 600 वॉट तक करंट उत्पन्न कर सकती है. यह करंट इतना शक्तिशाली होता है कि इससे बड़े जानवरों को भी गिराया जा सकता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक ईल ने मगरमच्छ को मौत के घाट उतार दिया.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक नदी के किनारे इलेक्ट्रिक ईल तैर रही थी, तभी एक मगरमच्छ ने उसे शिकार बनाने की कोशिश की. जैसे ही मगरमच्छ ने ईल पर हमला किया, ईल ने अपने अंदर जबरदस्त करंट पैदा किया. यह करंट मगरमच्छ के लिए जानलेवा साबित हुआ. करंट लगते ही मगरमच्छ तड़पने लगा और अंत में उसकी मौत हो गई. यह घटना साबित करती है कि कभी भी किसी दुश्मन को कमजोर समझने की गलती नहीं करनी चाहिए, खासकर जब वह इलेक्ट्रिक ईल जैसी खतरनाक मछली हो.
#Alligator bites a large #Eel. #Eel produces nearly #860V of #electric_shock pic.twitter.com/Wa4cq1YWQb
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) January 15, 2025
इसे भी पढ़ें: जेबरा ने पकड़ा मगरमच्छ का मुंह और जोर से काटा, देखें वीडियो
