Viral Video: एक इंच की दूरी से निकल गई ‘मौत’! होश उड़ा देगा यह वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस ड्राइवर की लापरवाह ड्राइविंग के चलते बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि व्यस्त सड़क पर बस से लेकर कार और ई-रिक्शा तेज रफ्तार से चल रही है. इसी दौरान एक बस तेज रफ्तार से आ रही एक बस ओवरटेक करने के चक्कर में अपनी लेन छोड़कर सड़क के दूसरी तरफ आ गई, इसी समय एक ई-रिक्शा भी तेज रफ्तार से आगे की दिशा में बढ़ रही थी. एक पल के लिए लगा की बस ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार देगी. हालांकि ई-रिक्शा चालक ऐन मौके पर साइड करता है, जिससे हादसा होते-होते रह जाता है.
बस चालक ने कम नहीं की रफ्तार
इतनी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर भी किसी भी वाहन ने रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया था. बस वाले ने ओवरटेक करने के चक्कर में ई-रिक्शा को लगभग उड़ा दिया था. हालांकि इसके बाद भी बस ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम नहीं की. उसी गति से वो लगातार आगे बढ़ता रहा. जबकि, ई-रिक्शा चालक निश्चित ही भगवान का शुक्र मना रहा होगा. अगर थोड़ा भी मामला बिगड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे जानमाल का भी नुक्सान हो सकता था.
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @theonly_nitish नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं कई यूजर्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक्सपिरियंस ड्राइवर है भाई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा भाई यमराज से सीधा कनेक्शन है ड्राइवर का.
