Viral Video: कोबरा तो निकला नशेड़ी, सिगरेट का छल्ला उड़ाते वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तूफान मचा रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. इस वायरल वीडियो में एक कोबरा, जो आमतौर पर अपने विषैले फन और फुंफकार के लिए जाना जाता है, कुछ ऐसा कर रहा है, जो शायद ही किसी ने पहले कभी देखा हो. सांप को सिगरेट का कश लेते और कोल ड्रिंक का मजा लेते देख लोग हैरान हैं और इसे AI का कमाल मान रहे हैं.
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में एक टेबल पर कोबरा बड़े ही रॉयल अंदाज में कुंडली मारकर बैठा नजर आता है. टेबल पर जलता हुआ सिगरेट, ठंडी कोल ड्रिंक, गर्मागर्म चाय और कुछ खाने की चीजें सजी हैं, मानो कोई पार्टी का सीन हो. अचानक, कोबरा नींद से जागता है और उसकी नजर सीधे जलते सिगरेट पर पड़ती है. फिर क्या, एक चेन स्मोकर की तरह कोबरा सिगरेट को मुंह में दबाता है और लंबा कश खींचता है. लेकिन असली कमाल तो तब होता है, जब वह बड़े ही स्टाइल में मुंह से धुएं के छल्ले उड़ाता है. यह नजारा देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
कोबरा ने सिगरेट के साथ कोल ड्रिंक का स्वैग
कोबरा यहीं नहीं रुकता. सिगरेट का मजा लेने के बाद वह कोल ड्रिंक की ओर बढ़ता है. वीडियो में सांप बड़े ही नजाकत से कोल ड्रिंक पीता हुआ दिखाई देता है, मानो वह किसी लग्जरी कैफे में चिल कर रहा हो. सिगरेट का धुआं और कोल ड्रिंक का घूंट, यह कोबरा तो किसी मॉडर्न लाइफस्टाइल का आइकन लग रहा है.
AI का जादू या रियलिटी?
इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में हैं और ज्यादातर का मानना है कि यह AI की करामात है. आखिर, सांप का सिगरेट पीना और कोल ड्रिंक का लुत्फ उठाना कोई आम बात तो है नहीं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैल रहा है, और लोग इसे शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे तकनीक का कमाल मान रहे हैं. वीडियो को ketuahrd_real नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. 6 दिनों में वीडियो को 2.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 65.4 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 500 से अधिक लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
