Viral Video: गर्मी भगाने के जुगाड़ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, बांस पर घूमते युवक का वीडियो वायरल
viral video: गर्मी भगाने का ऐसा जुगाड़ आपने पहले कभी नहीं देखा होगा! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक गांव की सड़क के बीच लगे बांस पर चढ़कर ऐसा करतब करता दिख रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है। वो बांस के टॉप पर लेटकर पंखे की तरह गोल-गोल घूमता है और लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन-सी चीज वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. हाल ही में एक ऐसा ही अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में एक युवक गांव की सड़क के बीचों-बीच खड़े बांस के ऊपर चढ़ा नजर आता है. सबसे हैरानी की बात यह है कि वह शख्स बांस के शीर्ष पर पेट के बल लेटकर खुद को हवा में गोल-गोल घुमा रहा है, जैसे कोई पंखा चल रहा हो.
इस अतरंगी करतब को देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं. न तो उसे ऊंचाई का डर है और न ही गिरने की चिंता. यह वीडियो @dumbitpatra15 नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा गया है – “कुछ नहीं ब्रो, बस बंदी ने बोल दिया गर्मी लग रही है.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “पूरा गांव हवा खाएगा”, तो किसी ने इमोजी से अपनी हंसी नहीं रोक पाई. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि भारत में जुगाड़ की कोई सीमा नहीं होती और मनोरंजन का तो सवाल ही नहीं!
