Viral Video: सांप को पक्षी ने सिखाया ऐसा सबक, जिंदगी भर रखेगा याद, देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: इंसान हो या जानवर, मां की ममता का कोई मोल नहीं है. मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. मां अपने बच्चे के लिए अपनी जान दे भी सकती है, तो दूसरे की जान ले भी सकती है. खुद भूखी रहकर अपने बच्चों का पेट भरती है. सोशल मीडिया में रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसे मां की ममता और साहस को देखकर लोग सलाम किए बिना नहीं रहते.

By ArbindKumar Mishra | May 31, 2025 9:35 PM

Viral Video: सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप, चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए घोंसले तक पहुंच जाता है, लेकिन सांप जैसे ही बच्चों पर हमला करता है, चिड़िया सांप के सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाती है और उसे जोरदार सबक सिखाती है. वीडियो को Sora_Studio नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. 8 सेकंड के शानदार वीडियो को 8 दिन पहले अपलोड किया गया है, जिसे अबतक 65,009,215 लोगों ने देख लिया है. 1557 लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं.

वायरल वीडियो में क्या है खास?

चिड़िया और सांप का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें देख सकते हैं कि एक सांप चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए घोंसले तक पहुंच जाता है. जैसे ही सांप बच्चों को खाने के लिए आगे बढ़ता है, चिड़िया सांप के मुंह को अपनी चोंच से दबा लेती है. सांप खुद को चिड़िया के कब्जे से छुड़ाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाता है. घोंसले में बैठे चिड़िया के दो बच्चे अपना मुंह फाड़कर दोनों के जंग को देखते हैं. चिड़िया के दोनों बच्चों को ऐसा लग रहा था, मानो उसकी मां खाने के लिए कुछ देने वाली है.

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

सांप और चिड़िया की लड़ाई वाले वीडियो को देखकर कई यूजर कमेंट्स कर रहे हैं एक शख्स ने लिखा, “हिम्मत सदा ही काम आती है. ये है मां की ममता और साहस.” एक अन्य शख्स ने लिखा, “मां हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती है.” एक ने लिखा, “मां की हिम्मत को हजारों सलाम.” एक अन्य शख्स ने लिखा, “मां तो मां होती है जब तक होती है अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देते.”