Viral Video: खुदाई में मिला 28 साल पुराना जलजीरा पैकेट, कीमत ने इंटरनेट पर लगाई आग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जो यूजर को काफी हद तक प्रभावित करता है. कुछ वीडियो मनोरंजन कराते हैं, तो कुछ जानकारी वाले होते हैं. इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो बेहद खास है. खुदाई के दौरान एक शख्य को 28 साल पुरानी चीज मिलती है, जिसकी कीमत देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. कीमत को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स गड्ढे में बैठा है. उसे खुदाई के दौरान एक 28 साल पुराना जलजीरा का पैकेट मिलता है. 28 साल बाद भी पैकेट ज्यों की त्यों है. शख्स पैकेट को नजदीक कर देखता है, तो उनकी पैकिंग डेट मार्च 1997 की है. जो पैकेट में साफ-साफ नजर आ रही है. वीडियो में शख्स बताता है कि जलजीरा का पैकेट 1997 की है. जो अब तक खराब नहीं हुआ है. शख्स ने प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की अपील करते हुए कहता है, जलजीरा का पैकेट 27 साल पुरानी है, तब भी जैसे का तैसा है, इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें.
जलजीरा की कीमत पर सोशल मीडिया में छीड़ी जंग
वायरल वीडियो को evendersinghbana_naturelover नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने अब तक देख लिया है और लाइक, कमेंट्स किया है. जलजीरा की कीमत 1.25 रुपये दिख रहा है. कीमत देखते ही लोगों में बहस छीड़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी समर्थक यहां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “मतलब कांग्रेस के समय में महंगाई थी.” एक ने लिखा, “27 साल पहले 1.25 रुपया बहुत होता था.” एक ने लिखा- “27 साल पहले यह कंपनी मार्केट में नहीं थी.”
