Viral Video : क्लास में घुस गया 20 फुट लंबा किंग कोबरा, मचा हड़कंप
Viral Video : गजपति जिले के रायगढ़ ब्लॉक में स्कूल परिसर से 20 फुट लंबा खतरनाक किंग कोबरा सांप सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इसका वीडियो सामने आया है. इसे देखकर डर जाएंगे आप भी. देखें वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर.
Viral Video : ओडिशा के गजपति जिले के रायगढ़ा ब्लॉक स्थित एसएसडी हायर सेकेंडरी स्कूल में 20 फुट लंबा विशालकाय किंग कोबरा देखा गया, जिसे स्थानीय लोग अहिराज कहते हैं. यह सांप कई दिनों से स्कूल परिसर में घूम रहा था. जब वह कक्षा 6 की कक्षा में घुस गया, तो कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया ताकि वह बाहर न निकल सके. बाद में गंजम जिले के चिकिति से स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य पहुंचे और उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. देखें वीडियो
ଗଜପତି : ବିଦ୍ୟାଳୟ ପରିସରରେ ୨୦ ଫୁଟର ଅହିରାଜ ଉଦ୍ଧାର, ସାପକୁ ଉଦ୍ଧାର କରି ଜଙ୍ଗଲରେ ଛାଡ଼ିଲେ ସ୍ନେକ ହେଲ୍ପଲାଇନ ସଦସ୍ୟ#Odisha#snake#kingcobra#viralvideo#viralreels pic.twitter.com/Zb96mcZEF5
— KNews Odisha (@knewsodia) May 1, 2025
जोर-जोर से फुफकार रहा था सांप
सांप को देखते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को सूचना दी. सांप करीब तीन घंटे तक कक्षा में ही बंद रहा. सूचना मिलने पर गंजम जिले से स्नेक हेल्पलाइन के दो सदस्य रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू आए और सांप का रेस्क्यू किया. बचावकर्मियों ने बड़े सांप को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की. करीब आधे घंटे बाद सांप को पकड़ लिया गया. 20 फुट लंबे सांप को देखने के लिए स्कूल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सांप जोर-जोर से फुफकार रहा था. सांप हेल्पलाइन के सदस्यों ने जानलेवा सांप को बचाया और बाद में उसे जंगल में एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया.
