वासंतिक नवरात्र : आज से नौ दिनों तक करें शक्ति की आराधना

आज से वासंतिक नवरात्र व हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. कोरोना वायरस के कारण नवरात्र का त्योहार सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. यानी सादगी के बीच मां का आगमन हो रहा है. इस बार नौ दिनों तक मां की आराधना होगी.

By Pritish Sahay | March 25, 2020 3:25 AM

आज से वासंतिक नवरात्र व हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. कोरोना वायरस के कारण नवरात्र का त्योहार सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. यानी सादगी के बीच मां का आगमन हो रहा है. इस बार नौ दिनों तक मां की आराधना होगी. किसी भी तिथि की घटी-वृद्धि नहीं है, इसलिए इसे शुभ माना जा रहा है. आज दिन के 3:51 बजे तक प्रतिपदा तिथि है. उदया तिथि में प्रतिपदा मिलने के कारण पूरे दिन प्रतिपदा तिथि मान्य होगी.

नाव से हो रहा मां का आगमन

इस नवरात्र में मां के आगमन और गमन का महत्व नहीं रहता है. फिर भी कुछ पंचांग के अनुसार मां का आगमन नाव पर हो रहा है जो शुभ माना जा रहा है. इस दिन रेवती नक्षत्र मिल रहा है, जो रात 5:45 बजे तक है. इस दिन प्रात काल से ही मां की आराधना शुरू हो जायेगी और कलश स्थापना कर मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दिन के 11.35 से 12:23 बजे तक है. हालांकि इस नवरात्र में इस मुहूर्त का विशेष महत्व नहीं है. मां का गमन मुर्गा पर होगा, जो सही नहीं माना गया है.

किस दिन कौन सी तिथि

26 मार्च द्वितीया शाम 5:53 बजे तक

27 मार्च तृतीया शाम 7:39 तक

28 मार्च चतुर्थी रात 9:00 बजे तक

29 मार्च पंचमी रात 10:02 तक

30 मार्च षष्ठी रात 10:29 तक

31 मार्च महासप्तमी रात 10:24 तक

01 अप्रैल महाअष्टमी रात 9:50 बजे तक

02 अप्रैल महानवमी रात 8:46 बजे तक

03 अप्रैल विजयादशमी शाम 7:19 बजे तक