Uttarakhand New CM/ Pushkar Dhami : भाजपा की उम्मीद पर आखिर कितना खरा उतरेंगे पुष्कर सिंह धामी ? सामने ये है चुनौती

Uttarakhand New CM/ Pushkar Dhami : उत्तराखंड में एक बड़ा सियासी दांव खेलते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री के पद पर एक युवा चेहरे को सूबे की कमान दी है. अब पुष्कर सिंह धामी को कमान देकर भाजपा ने बड़ा संदेश देते हुए विपक्षी दलों के सियासी गणित को भी बिगाड़ने का काम किया है. आपको बता दें कि भाजपा ने शनिवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में धामी को ऐसे समय राज्य की कमान सौंपी जब पार्टी अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 9:35 AM

Uttarakhand New CM/ Pushkar Dhami : उत्तराखंड में एक बड़ा सियासी दांव खेलते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री के पद पर एक युवा चेहरे को सूबे की कमान दी है. अब पुष्कर सिंह धामी को कमान देकर भाजपा ने बड़ा संदेश देते हुए विपक्षी दलों के सियासी गणित को भी बिगाड़ने का काम किया है. आपको बता दें कि भाजपा ने शनिवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में धामी को ऐसे समय राज्य की कमान सौंपी जब पार्टी अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

प्रदेश के खटीमा से विधायक 45 वर्षीय धामी के लिए मुख्यमंत्री का पद उनके राजनीतिक करियर का अब तक का सर्वोच्च बिन्दु है और इसके साथ ही अपने पूर्ववर्तियों द्वारा छोड़ी गईं समस्याओं का अंबार भी उनके हिस्से आया है. इन समस्याओं को ठीक करने के लिए उनके पास बहुत ही कम वक्त बचा है.

पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनौती : राज्य में चाहे कोरोना संक्रमण से चरमराई अर्थव्यवस्था का मुद्दा हो, या फिर चारधाम यात्रा के निलंबित होने और हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान हुए कोविड जांच घोटाले का मुद्दा हो, या फिर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री और यमुनोत्री में पुजारियों के जारी आंदोलन का मुद्दा हो, पुष्कर सिंह धामी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे उन्हें निपटाने की जरूरत है.

भाजपा ने युवा पर जताया भरोसा : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में धामी को चुनकर भाजपा ने चुनावी राज्य में पार्टी की नैया पार लगाने के लिए एक युवा नेता पर भरोसा व्यक्त जताया है. धामी के समक्ष मुख्य चुनौती 2022 में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने की होगी. अब देखना है कि वे पार्टी के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं. हालांकि जिम्मेदारी कठिन है, लेकिन धामी ने खुद को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के कुछ मिनट बाद ही उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास व्यक्त करने और इस तरह का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया.

Also Read: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को पहनाया गया चुनौती भरा ताज, भगत सिंह कोश्यारी के रह चुके हैं ओएसडी

सेवा करने का वादा : उत्तराखंड के नये सीएम पुष्कर सिंह धामी से जब आगे की चुनौतियों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह हर किसी के सहयोग से चुनौतियों से निपटने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्य को आगे बढ़ाने और पूर्ण समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने का वादा भी किया.

कौन हैं पुष्कर सिंह धामी : उत्तराखंड विधानसभा में धामी 2012 से लगातार दो बार खटीमा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. आपको बता दें कि खटीमा उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिले में है. धामी का जन्म सीमावर्ती पिथौरागढ़ जिले के कनालीचिना गांव में में हुआ था. उनके पिता एक सैनिक थे. धामी ने बाद में खटीमा को अपनी ‘‘कर्मभूमि” बना लिया. वह महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के करीबी बताए जाते हैं जो उनके राजनीतिक गुरु रहे हैं. धामी कानून की डिग्री के साथ स्नातकोत्तर हैं और उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी किया है.

धामी ने कानून की पढ़ाई की : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रशिक्षित होने के साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने कानून की पढ़ाई की. धामी बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे. वे 33 वर्ष तक संघ के साथ रहते हुए राष्ट्र सेवा के कार्यों से जुड़े रहे. 10 वर्ष वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सेवा दी. युवा मोर्चा में भी दो बार वे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहे. उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने में घूमकर युवाओं को न केवल एकजुट किया, बल्कि उन्हें समाज सेवा के लिए भी प्रेरित किया. यही नहीं वह मुख्यमंत्री के ओएसडी भी रहे. पिछली भाजपा सरकार में उन्होंने दर्जा राज्य मंत्री के तौर पर भी कार्य किया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version