UP BJP New President: यूपी BJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, पंकज चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
UP BJP New President: उत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को आज औपचारिक तौर पर चुन लिया गया. सात बार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी को पार्टी ने 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत चुना है.
UP BJP New President: उत्तर प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. लंबे समय तक चली मंथन और तैयारी के बाद पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया में सिर्फ उनका नाम आया है, इसलिए उनका चुनाव जीतना तय माना जा रहा था. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में इस चुनाव की आधिकारिक घोषणा की गईं.
शनिवार को हुआ था नामांकन
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में पंकज चौधरी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. किसी और ने नामांकन नहीं किया, इसलिए उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना निश्चित है. आधिकारिक घोषणा रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित ‘मेगा इवेंट’ में की जाएगी.
समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
चौधरी के नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. एयरपोर्ट और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसमें खासतौर से महाराजगंज के समर्थक शामिल थे.
पूर्वांचल में बीजेपी को मिल सकती है ताकत
भाजपा ने पूर्वांचल के कद्दावर नेता और सात बार सांसद पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को मजबूत किया है. इसके पीछे पिछड़ों को साधना, विपक्ष के पीडीए समीकरण में सेंध लगाना और परंपरागत कुर्मी वोट को मजबूत करना जैसे राजनीतिक उद्देश्य शामिल हैं. साथ ही पार्टी ने कार्यकर्ताओं को यह संदेश भी दिया कि वह अपने मूल काडर की कीमत को भूलती नहीं है.
गोरखपुर से है पंकज चौधरी का रिश्ता
पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. उनकी माता उज्ज्वल चौधरी महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. पंकज चौधरी का परिवार राजनीतिक रूप से सक्रिय है और जमींदार बैकग्राउंड से आता है. उनका विवाह भाग्यश्री चौधरी से 11 जून 1990 को हुआ, और उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं.
