Watch Video : संभल का शुद्धिकरण हो रहा है, सपा वाले हवन डालें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कसा तंज

Watch Video : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसका जवाब सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 11, 2025 11:42 AM

Watch Video : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र, नदी के दो अलग-अलग किनारे हैं. इन लोगों का लोकतंत्र में कब से विश्वास हो गया?” सीएम योगी ने कहा कि ये शब्द इनके मुंह से शोभा नहीं देते हैं. जब इनकी  सरकार थी तो संभल में इन्होंने जमकर तांडव किया था. अब वहां शुद्धिकरण का काम चल रहा है. यदि आपको वहां हवन डालना है तब तो ठीक बात है. लेकिन अनावश्यक रूप से हर जगह न्यूसेंस क्रिएट करना. अपने नकारात्मक सोच से अपरोध उत्पन्न करना….संभल हो..बहराइच हो…या गोरखपुर हो. सपा हर जगह यही करती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी  को लोकतंत्र में कब से भरोसा होने लगा? लोकतंत्र की बात करना इन पर अच्छा नहीं लगता. सबको पता है कि इन्होंने संभल में क्या किया था. चाहे संभल हो, बहराइच हो या गोरखपुर—सबको समाजवादी पार्टी की करतूतें याद हैं. अपने कार्यकाल में इन्होंने कोई काम नहीं किया. अगर एनडीए सरकार विकास करना चाहती है तो इन्हें बुरा लगता है.’’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “हम पूरे प्रदेश के व्यापारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के समय व्यापारियों से ‘गुंडा टैक्स’ वसूला जाता था, जिसकी वजह से व्यापारी इनसे नाराज हैं और बार-बार सपा को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. विकास के लिए कदम उठाने के बजाय इन्होंने व्यापारियों के रास्ते में रुकावटें खड़ी कीं. सुरक्षा और अच्छे विकास की बात समाजवादी पार्टी से उम्मीद नहीं की जा सकती.”