‘ब्रह्मांड 2014 के बाद अस्तित्व में आया’, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज

दिल्ली मॉडल विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था कर रहा है और एक स्वच्छ तथा आधुनिक शहर बना रहा है. जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2023 9:22 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर सोमवार को जारेदार हमला किया. केजरीवाल ने कहा कि शासन का दिल्ली मॉडल ‘भ्रष्टाचार-मुक्त’ मॉडल है और लोगों ने ऐसी व्यवस्था पहले नहीं देखी थी. केजरीवाल ने विधानसभा में अपने संबोधन में भाजपा विधायकों पर भी कटाक्ष किया कि 2014 में ब्रह्मांड अस्तित्व में आया, जब भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब इलेक्ट्रिक बसों की खरीद जैसी अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख कर रहे थे, तभी कुछ भाजपा विधायकों ने बीच में टोकाटोकी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के विकास में केंद्र की भूमिका का हवाला दिया. इसके जवाब में केजरीवाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ब्रह्मांड 2014 के बाद अस्तित्व में आया. सूर्य और चंद्रमा आपकी वजह से हैं. यह सब आपकी वजह से है.

दिल्ली अब उत्कृष्ट स्कूल के लिए जानी जाती है

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पहले राष्ट्रमंडल खेलों और सीएनजी घोटाले के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब यह उत्कृष्ट स्कूल और अस्पतालों के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली (का शासन) मॉडल भ्रष्टाचार-मुक्त है…. दिल्ली में देश में सबसे कम मुद्रास्फीति है. दिल्ली मॉडल विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था कर रहा है और एक स्वच्छ तथा आधुनिक शहर बना रहा है. यह एक ऐसा मॉडल है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सभी जातियां, पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. पचहत्तर साल में लोगों ने ऐसा मॉडल नहीं देखा है.

Also Read: अमृतपाल सिंह पर अरविंद केजरीवाल का निशाना, बोले- पंजाब सरकार कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी
आठ साल में प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि आप सरकार ने आठ साल में प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी की, निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की और सात प्रतिशत से कम पारेषण नुकसान हुआ, जो दुनिया में ‘सबसे कम’ है.

Next Article

Exit mobile version