MP News : कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बंगले में महिला ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा…

MP News/Umang Singhar/Lady Suicide : मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगले में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 10:55 AM
  • कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

  • मृतक महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में की गई

  • महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है

MP News/Umang Singhar/Lady Suicide : मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगले में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में की गई है जिसकी उम्र 39 साल है. जानकारी के अनुसार पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है और इस नोट में महिला ने उमंग सिंघार के नाम का जिक्र किया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मंत्री उमंग सिंघार का निजी मकान

बाताया जा रहा है कि जिस मकान में महिला ने खुदकुशी कि वो पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का निजी मकान है. सोनिया भारद्वाज नामक यह महिला हरियाणा के अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी. उसके पति का नाम संजीव है और वह भी अंबाला का रहने वाला था. महिला का एक 20 वर्षीय बेटा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला उमंग सिंघार के मकान में पिछले 20 दिनों से रह रही थी.

महिला बंगले पर बने ऑफिस में रुकती थी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले भी महिला कई बार यहां आ चुकी थी. महिला बंगले पर बने ऑफिस में रुकती थी. इसी बंगले पर नौकर भी अपने परिवार के साथ रहता था. नौकर की पत्नी ही बंगले की साफ-सफाई करने का काम करती थी और उसे खाना देती थी. इसी बीच प्रतिदिन की तरह रविवार को जब नौकर की पत्नी गई तो महिला का दरवाजा अंदर से बंद पाया. उसने आवाज लगाई तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद वह डर गई. इसके बाद उसने अपने पति को यह बात बताई, जिसके बाद पति ने इसकी जानकारी पूर्वमंत्री को देने का काम किया.

दरवाजा तोड़कर देखा तो…

पूर्व मंत्री को जब यह खबर मिली तो उसने अपने परिचितों को बंगले पर भेजा. परिचितों ने दरवाजा तोड़ दिया और देखा तो महिला का शव फंदे पर लटक रहा था. खबर के अनुसार अभी पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री से बात नहीं की गई है. जल्द ही इस मामले में उनके बयान लेने का काम पुलिस करेगी. पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच करवाने में लगी हुई है. यहां चर्चा कर दें कि उमंग सिंघार झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी भी हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बंगले में महिला ने लगा ली फांसी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version