Ukraine Russia Conflict: दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिक और छात्र जल्द छोड़ दें यूक्रेन

Ukraine Tensions यूक्रेन और रूस में जारी तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें देश छोड़ने को कहा है. बता दें कि यूक्रेन में तनाव लगातार बढ़ रहा है ओर सुरक्षा की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 6:01 PM

Ukraine Russia Tensions यूक्रेन और रूस में जारी तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी कर उन्हें देश छोड़ने को कहा है. बता दें कि यूक्रेन में तनाव लगातार बढ़ रहा है ओर सुरक्षा की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. करीब 20 हजार भारतीय इस वक्त यूक्रेन में मौजूद हैं. जिनमें कई छात्र भी हैं.

भारतीय नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह

भारत ने रविवार को यूक्रेन में रह रहे अपने छात्रों-नागरिकों से क्षेत्र में उत्पन्न स्थिति के संबंध में और अनिश्चितता को देखते हुए संकट ग्रस्त यूक्रेन को अस्थायी रूप से छोड़ने के लिए कहा है. भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है और यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में है. इस बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों और भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है.


दूतावास को सोशल मीडिया पर फॉलो करने की सलाह

कीव स्थित भारतीय दूतावास दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि यूक्रेन में लगातार बढ़ रहे तनाव और अस्थिरता को देखते हुए, सभी भारतीय नागरिकों, जिनका रुकना जरूरी नहीं है और सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ दें. उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स और चार्टर फ्लाइट्स को व्यवस्थित और समय से निकलने के लिए लिया जा सकता है. दूतावास ने कहा कि भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि चार्टर फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ संपर्क में रहें और हर अपडेट के लिए दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर को लगातार फॉलो करते रहें.

दूतावास ने पहले भी जारी की थी एडवाइजरी

इससे पहले भी भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी कारणों से यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी थी. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यूक्रेन की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने उड़ानों और सीटों की संख्या पर लगे प्रतिबंधों को भी हटा लिया है.

Also Read: Punjab Chunav 2022: बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी बोलीं- भगवंत मान सबसे बड़े झूठे, AAP सोनिया गांधी की B-टीम

Next Article

Exit mobile version