डब्ल्यूइएफ की 2020 के तकनीकी दिग्गजों की सूची में दो भारतीय कंपनियां शामिल

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) द्वारा मंगलवार को जारी 2020 के तकनीकी दिग्गजों की सूची में दो भारतीय कंपनियों - जस्टमनी और स्टेलाएप्स को शामिल किया है.

By Prabhat Khabar | June 16, 2020 11:36 PM

नयी दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) द्वारा मंगलवार को जारी 2020 के तकनीकी दिग्गजों की सूची में दो भारतीय कंपनियों – जस्टमनी और स्टेलाएप्स को शामिल किया है. इस सूची में कुल 100 कंपनियों के नाम हैं, जिनके बारे में डब्ल्यूइएफ ने कहा कि भविष्य में इनका बड़ा नाम होगा और ये बेहतरीन प्रौद्योगिकी के जरिए वैश्विक समस्याओं का समाधान मुहैया करायेंगी.

जस्टमनी के बारे में डब्ल्यूइएफ ने कहा कि कंपनी अपनी तकनीक का इस्तेमाल वित्तीय सेवा उद्योग की तस्वीर बदलने के लिए कर रही है, जिसके जरिये लोगों को सस्ते कर्ज की पेशकश की जा रही है.

कंपनी किफायती ऋण देने के लिए कृत्रिम मेधा आधारित डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है और उन लोगों को कर्ज देती है, जिनकी आमतौर पर पारंपरिक वित्तीय संस्थाओं तक पहुंच नहीं है.

सूची में शामिल एक अन्य भारतीय कंपनी स्टेलाएप्स डाटा आधारित इंटरनेट सेवा है, जो किसान से उपभोक्ता तक डेयरी आपूर्ति श्रृंखला के डिजिटलीकरण का काम करती है.

Posted by : pritish sahay

Next Article

Exit mobile version