Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, कई घायल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है. इस घटना पर एलजी मनोज सिन्हा ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है.

By Piyush Pandey | September 14, 2022 10:54 AM

Jammu Kashmir Accident : जम्मू कश्मीर के पुंछ में बुधावार की सुबह भीषण सड़क हादसे की सूचना है. मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुंछ के सवजियान इलाके में मिनी बस की सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घयलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलाहल सेना द्वारा बचाव अभियान जारी है.


मिनी बस में सवार थे 36 यात्री

अधिकारियों के अनुसार बस में करीब 36 यात्री सफर कर रहे थे और बस गली मैदान से पुंछ की तरफ जा रही थी. इस घटना में 27 लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सावजियान के सीमावर्ती इलाके में बरारी नाले के पास बस हादसे की शिकार हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, सेना, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

मृतकों के परिजनों ने 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, पुंछ के सावजियान में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, एलजी मनोज सिन्हा ने शोक जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पुंछ की घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, पुंछ के सावजियान में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

Also Read: Accident in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 8 की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Next Article

Exit mobile version