Sukma Encounter: खूंखार नक्सली देवा ढेर, सुकमा में 3 और नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं. इनपर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी.

By Amitabh Kumar | November 16, 2025 2:31 PM

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें तीन नक्सली मारे गए, जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम सुबह भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों में नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी. तभी माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर मुठभेड़ शुरू हो गई. यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों सहित तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. साथ ही, पुलिस ने वहां से .303 राइफल, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), अन्य हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए. यह सफलता नक्सल रोधी अभियान में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

नक्सलियों की पहचान हुई

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य मादवी देवा, सीएनएम कमांडर पोडियाम गंगी और एरिया कमेटी सदस्य किस्टाराम सोढ़ी गंगी के रूप में हुई है. इनमें दो महिलाएं थीं और प्रत्येक पर पांच लाख रुपये का इनाम था. मादवी देवा स्नाइपर विशेषज्ञ और कोंटा एरिया कमेटी की खतरनाक सदस्य थी, जो कई निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल रही. अधिकारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में नक्सलियों की तलाश अभियान अभी भी जारी है.

बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है. माओवादी कार्यकर्ताओं के पास हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास योजना अपनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने बताया कि सुकमा समेत सात जिलों वाले बस्तर रेंज में इस साल अब तक केंद्रीय समिति, दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के कुल 233 माओवादी मारे जा चुके हैं. अधिकारियों का मानना है कि नक्सलियों की सक्रियता लगातार कम हो रही है.

इस वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ों में अब तक 262 नक्सली मारे गए

नक्सलियों के खिलाफ इस हालिया कार्रवाई के साथ इस साल छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ों में अब तक 262 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 233 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए जिसमें सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए जो रायपुर संभाग में आता है. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए. पिछले महीने छत्तीसगढ़ में लगभग 300 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था जबकि नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति और 60 अन्य सदस्यों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हथियार डाले थे. केंद्र ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है.