पर्यावरण को बचाने की जंग राज्यों के बीच के झगड़े से ज्यादा बड़ी है : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे पर चर्चा के लिये केंद्र के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्रियों की एक बैठक अनिवार्य रूप से प्रत्येक 15 दिनों में होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 9:32 PM

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे पर चर्चा के लिये केंद्र के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्रियों की एक बैठक अनिवार्य रूप से प्रत्येक 15 दिनों में होनी चाहिए.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऐसी बैठकों से राज्यों के बीच समन्वय सुधारने में मदद मिलेगी. राय ने कहा, “मैं केद्र से राज्यों के साथ प्रत्येक 15 दिन पर बैठक के लिये अनुरोध करना चाहूंगा.

तब हम अपनी बात आगे रख पाएंगे और अन्य के साथ यह करने (प्रदूषण रोकने) के लिये समन्वय बना पाएंगे.” उन्होंने कहा, “पर्यावरण को बचाने की जंग राज्यों के बीच के झगड़े से ज्यादा बड़ी है.

Also Read: mp bypolls : भाजपा नेता का बयान हो रहा है वायरल, दूसरी पत्नी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

जब तक यह नहीं समझा जाएगा, समाधान पर नहीं पहुंचा जा सकता.” उन्होंने दावा किया कि पराली जलाए जाने की मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात का वक्त मांगा था लेकिन अब तक कोई समय नहीं दिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, “जावड़ेकर ने सभी पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलाई थी जिसमें मैंने भी हिस्सा लिया था.

उस समय, सिर्फ मैंने सभी (अन्य राज्यों के मंत्रियों से) से बात की थी.” केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक अक्टूबर को एक डिजिटल बैठक की थी. बैठक में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री, प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के सचिव तथा दिल्ली विकास प्राधिकरण व नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे .

Posted By – pankaj Kumar pathak

Next Article

Exit mobile version