पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिया ये निर्देश

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनके यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 12:50 PM

सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को हुई. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनके यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया है.

इधर वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और संसदीय दायरे में आता है. घटना की पेशेवर रूप से जांच की जानी चाहिए.


क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के महापंजीयक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी रिकॉर्ड संरक्षित करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले में कोर्ट ने पंजाब, उसकी पुलिस तथा केन्द्रीय एजेंसियों को सभी रिकॉर्ड हाई कोर्ट के अधिकारी को देने का निर्देश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने खामियों की जांच के लिए केन्द्र और पंजाब सरकार द्वारा गठित अलग-अलग समितियों को सोमवार तक कोई कार्रवाई ना करने को कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के बारे में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जानकारी दी. राष्ट्रपति ने इस पर गंभीर चिंता जतायी. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जी से भेंट की. उनकी ओर से चिंता व्यक्त किये जाने के लिए आभार. उनकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, जो हमेशा शक्ति का स्रोत रहे हैं.’


राहुल गांधी का तंज

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि देश की सीमाओं पर भी सुरक्षा में चूक हो रही है, क्या पीएम इस बारे में बात करेंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version