Sunjwan Terrorist Attack Case: NIA का बड़ा एक्शन, मसूद अजहर सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

Sunjwan Terrorist Attack Case: सुंजवां आतंकी हमला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए ने बुधवार को मसूद अजहर समेत 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है.

By Samir Kumar | October 19, 2022 9:03 PM

Sunjwan Terrorist Attack Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुंजवां आतंकी हमला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दिया है. जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है.

मसूद अजहर सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

एनआईए (NIA) ने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर स्थित आतंकवादी गुर्गों, पाक स्थित नेतृत्व और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों के बीच रची गई साजिश के मामले में मसूद अजहर सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. बताया गया कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादियों को सुरंग के माध्यम से भारत में घुसपैठ कराया गया था.


पीएम मोदी के दौरे से पहले रची गई थी हमले की साजिश

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से दो दिन पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुंजवां इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया गया था. वहीं, मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हुआ था और चार घायल हुए थे.

खुफिया रिपोर्ट में सामने आई थी ये बात

वहीं, आतंकी हमले की साजिश को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली से पहले आतंक के एक चक्रव्यूह का जिक्र था, जिसे खुद जैश के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने तैयार किया था. रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले जैश के छह आतंकी जम्मू पहुंचे थे. प्लान के तहत दो आतंकियों ने पहले सुंजवां में सीआईएसएफ बस पर हमला किया. इस मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों को मार गिराया गया था.

बिलाल अहमद बांगे जैश ए मोहम्मद का बड़ा मददगार

जानकारी के मुताबिक, सुंजवां आतंकी हमले में गिरफ्तार ट्रक चालक बिलाल अहमद बांगे जैश ए मोहम्मद का एक बड़ा मददगार है. जैश ए मोहम्मद के लिए वह न सिर्फ पाकि से आने वाले आतंकियों को कश्मीर पहुंचाता था. बल्कि, कश्मीरी युवाओं को आतंकवादी भी बनाता था. बिलाल अहमद अनंतनाग के कोकरनाग में एक मदरसे में पढ़ाता था और यहां उसने दो छात्रों को गुमराह कर जैश के लिए तैयार किया. हालांकि, दोनों आतंकी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.

Also Read: Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्‍याकांड का मुख्य आरोप‍ित अजमेर से गिरफ्तार, हिरासत से हुआ था फरार

Next Article

Exit mobile version