सुपरसोनिक मिसाइल SMART का ओडिशा के बालासोर से किया गया सफल परीक्षण

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो एक तरह का सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है. इसमें मिसाइल के फीचर्स भी हैं और पनडुब्‍बी को नष्‍ट करने की क्षमता भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 4:00 PM

ओडिशा के बालासोर से आज लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ( DRDO) द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गयी है.

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो एक तरह का सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है. इसमें मिसाइल के फीचर्स भी हैं और पनडुब्‍बी को नष्‍ट करने की क्षमता भी है.

परीक्षण के दौरान मिसाइल की पूरी क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया, इस प्रणाली को टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version