अब कैसी है सोनिया गांधी की हालत? सर गंगा राम अस्पताल में हैं भर्ती

Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, सोमवार रात से सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनकी उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. सांस संबंधी परेशानी के बाद उन्हें 5 जनवरी को अस्पताल ले जाया गया था.

By ArbindKumar Mishra | January 8, 2026 4:57 PM

Sonia Gandhi Health Update: सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ अजय स्वरूप ने सोनिया गांधी की तबीयत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, वह इलाज पर रिस्पॉन्ड कर रही हैं और ठीक हो रही हैं. सोनिया गांधी को छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है.

सोनिया गांधी को क्या है परेशानी?

सोनिया गांधी को सांस संबंधी कुछ परेशानी की शिकायत थी और डॉक्टरों जांच के बाद पता चला कि सर्दी के मौसम और वायु प्रदूषण के प्रभाव के कारण उनका ब्रोन्कियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया था.