Sonia Gandhi Health: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, शिमला के IGMC अस्पताल में हुईं भर्ती

Sonia Gandhi Health: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया है. फिलहाल उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है. उनकी हालत स्थिर है.

By Pritish Sahay | June 7, 2025 7:52 PM

Sonia Gandhi Health: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की शनिवार को तबियत बिगड़ गई है. उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है. सोनिया गांधी को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की. सोनिया गांधी बीते सोमवार को छुट्टियां मनाने शिमला पहुंच थीं. यहां वो अपनी बेटी सह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर ठहरी हैं. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई.

जांच के बाद अस्पताल से लौट गईं सोनिया गांधी

अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. अमन ने बताया कि अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ शिमला की निजी यात्रा पर आईं सोनिया गांधी ने अस्पताल में कुछ जांच कराई और फिर चली गईं. उन्होंने बताया कि उनका रक्तचाप बढ़ गया था, लेकिन सब कुछ सामान्य था.

हाई बीपी की शिकायत

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि ‘सोनिया गांधी को बाई बीपी की शिकायत के बाद, अस्पताल ले जाया गया था. यह एक नियमित जांच थी और अब वह घर लौट गई हैं.’अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में चिकित्सकों ने कुछ जांच की.