कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलायी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 6:57 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक से पहले पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलायी है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक रविवार (13 मार्च 2022) को सुबह 10:30 बजे बुलायी गयी है. संसदीय दल की बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर होगी.

कार्यसमिति की बैठक कल

दूसरी तरफ, कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक भी रविवार को ही बुलायी गयी है. यह बैठक शाम में चार बजे होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.

हार के कारणों पर चर्चा के लिए कार्यसमिति की बैठक

हालिया विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी रविवार को बुलायी गयी है. इसमें हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार शाम 4 बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायी है.

Also Read: अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को पागल-बीजेपी का एजेंट कहा, 2024 के चुनाव पर TMC सुप्रीमो ने दिया था ये बयान

पांच राज्यों में मिली कांग्रेस को करारी हार

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय होने जा रही है, जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ के कई नेताओं ने भी शुक्रवार को बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी.

चुनावी हार का मुद्दा उठेगा

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति में शामिल ‘जी 23’ के नेता सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनावी हार का मुद्दा और पार्टी संगठन में जरूरी बदलाव और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपनी पुरानी मांग उठा सकते हैं.

Also Read: ममता बनाम कांग्रेस: PK का सोनिया-राहुल पर वार, अधीर रंजन ने कहा- TMC सुप्रीमो नरेंद्र मोदी की इन्फॉर्मर

‘जी 23’ के सदस्य हैं गुलाम नबी, आनंद शर्मा

‘जी 23’ समूह प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा कांग्रेस कार्य समिति में शामिल हैं. कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह में शामिल नेताओं ने अगस्त, 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन की मांग की थी. इस समूह के दो नेता जितिन प्रसाद और योगानंद शास्त्री अब कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version