Sonbhadra Video : सोनभद्र में पत्थर की खदान ढही, 1 शव निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

Sonbhadra Video : हादसे के बाद एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. राज्य और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार राहत-बचाव का काम कर रही हैं. देखें हादसे के बाद का वीडियो.

By Amitabh Kumar | November 16, 2025 8:58 AM

Sonbhadra Video : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शनिवार को पत्थर की खदान ढह गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद लगभग 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. बचाव दल लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है. देखें वीडियो.

हादसे वाली जबह से मृत व्यक्ति का शव बाहर निकाल लिया गया है. राज्य और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमें मौके पर राहत-बचाव का काम कर रही हैं. यह हादसा शनिवार को सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में स्थित बिल्ली मरकुंडी खनन इलाके में हुआ, जहां खदान अचानक ढह गई.

‘कृष्णा माइंस’ का एक हिस्सा ढह गया

हादसे को  लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि ‘कृष्णा माइंस’ का एक हिस्सा ढह जाने से वहां कार्यरत कुछ मजदूर दब गए हैं. दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी, ओबरा पावर कंपनी और अन्य के सहयोग से किया जा रहा है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मिर्जापुर से पहुंची है.

बीती रात अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक संजीव कुमार गोंड ने किया. उन्होंने कहा कि ढही हुई पत्थर की खदान के मलबे में “करीब एक दर्जन मज़दूर” दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत ही दुखद घटना है. यह जांच का विषय है कि यह कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. जांच के बाद, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”