Sonali Phogat Case : तीन आरोपियों को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की मौत मामले में गिरफ्तार कर्लीज रेस्तरां के मालिक नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को पणजी की एक अदालत ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:39 AM

Sonali Phogat Case: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को गोवा की एक अदालत ने शुक्रवार को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोनाली फोगाट की अगस्त के अंत में गोवा में आने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी. हालांकि, बीजेपी नेता की मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है. इस मामले में सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कर्लीज रेस्तरां के मालिक और ड्रग्स पेडलर न्यायिक हिरासत में भेजे गए

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्लीज रेस्तरां के मालिक नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को पणजी की एक अदालत ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी पांच दिन की पुलिस रिमांड शुक्रवार को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया.

फोगाट के दो सहयोगियों पर हत्या का आरोप

बता दें कि सोनाली फोगाट और उनके साथियों ने 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात को कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी की थी. 43 वर्षीय सोनाली फोगाट को गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत लाया गया था. उनके दो सहयोगियों सांगवान और सिंह पर गोवा पुलिस ने हत्या का आरोप लगाया है.

Also Read: Sonali Phogat Death case: हिसार में जांच जारी, जानिए क्या बोली गोवा पुलिस

Next Article

Exit mobile version