Sonali Phogat Death case: हिसार में जांच जारी, जानिए क्या बोली गोवा पुलिस

Sonali Phogat Death case: हिसार पहुंची गोवा पुलिस ने कहा कि सोनाली फोगट की मौत के मामले की जांच चल रही है. गोवा पुलिस ने कहा कि हम मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेंगे. पुलिस दल मामले में फोगाट के फार्महाउस में भी जांच कर रही है.

By Agency | September 1, 2022 7:20 AM

Sonali Phogat Death case: क्या हिसार में छिपा है बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत का राज? दरअसल, सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस का एक दल आज यानी बुधवार को हरियाणा के हिसार पहुंचा. हिसार पहुंची गोवा पुलिस ने कहा कि सोनाली फोगट की मौत के मामले की जांच चल रही है. गोवा पुलिस ने कहा कि हम मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेंगे. पुलिस दल मामले में फोगाट के फार्महाउस में भी जांच कर रही है.

गोपनीय रिपोर्ट सौंपी गई: इधर सोनाली फोगात की तथाकथित हत्या को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट’ हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है. उन्होंने कहा था कि गोवा पुलिस का एक दल जांच के तहत हरियाणा में कुछ लोगों के बयान दर्ज करेगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत: हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी फोगाट की 22-23 अगस्त की बीच रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. इस बीच, हरियाणा पुलिस फोगाट के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच करने के लिए मंगलवार को उनके फार्महाउस गई थी.

परिजनों ने कही दस्तावेज चोरी की बात: पुलिस ने बताया था कि फोगाट के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और कुछ दस्तावेज चोरी हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता के सहायक सुधीर सांगवान के सहयोगी शिवम ने 23 अगस्त को फोगाट की मौत की खबर सामने आने के बाद फार्महाउस से ये चीजें उठाईं.

परिवार ने हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से भी मंगलवार को मुलाकात की थी और मामले की गहन जांच किए जाने की मांग की थी. फोगाट की बेटी यशोधरा ने घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराए जाने की मांग मंगलवार को दोहराई. गोवा पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के दो सहयोगियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

Next Article

Exit mobile version