कर्नल सोफिया के पिता ने लड़ा था बांग्लादेश का जंग, कहा  ‘मौका मिले तो पाकिस्तान को कर दूं खत्म’

Sofia Qureshi Father: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सोफिया कुरैशी के पिता ने भारतीय सेना को बधाई दी है. साथ ही अपनी बेटी की बाहुदरी पर गर्व जताया है. उन्होने कहा उन्हे अपनी बेटी पर गर्व है. उसने देश के लिए कुछ किया.

By Neha Kumari | May 8, 2025 2:20 PM

Sofia Qureshi Father: पहलगाम हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया. सेना द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन की जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के द्वारा बुधवार की सुबह सार्वजनिक किया गया. जिसके बाद से ही देश की दोनों वीर बेटियों की चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर की जा रही है.

सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी, जो खुद भी एक आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उसने देश के लिए कुछ किया. उन्होंने आगे यह भी बताया कि वे बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की जंग में लड़े थे. उन्हें यदि आज भी मौका दिया जाए तो वह देश की तरफ से लड़कर पाकिस्तान के आतंक खत्म करने के लिए जान तक देने के लिए तैयार हैं. वह कहते हैं कि “मन करता है कि अगर मौका मिले तो उनको (पाकिस्तान) जाकर खत्म कर दूं. पाकिस्तान दुनिया में रहने लायक देश नहीं है.” आगे वह बताते हैं कि आर्मी में जाकर देश की सेवा करना उनके परिवार की परंपरा रही है. उनके पिता और दादा भी आर्मी में थे. उनके परिवार के लिए देश की सुरक्षा और सेवा हमेशा से सबसे आगे रही है.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor: आतंक का घर बना मलबा! देखें वीडियो