Smriti Irani Daughter Wedding: लाल साड़ी में झूमती नजर आयी स्मृति ईरानी, देखें शादी की तस्वीरें

Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेले गुरुवार को अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. शादी राजस्थान के शानदार खिमसर किले में हुई. शादी का उत्सव 7 फरवरी को तीन दिनों तक चलने वाली हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोहों के साथ शुरू हुआ.

By Aditya kumar | February 10, 2023 9:52 AM
undefined
Smriti irani daughter wedding: लाल साड़ी में झूमती नजर आयी स्मृति ईरानी, देखें शादी की तस्वीरें 5

Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेले गुरुवार को अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. शादी राजस्थान के शानदार खिमसर किले में हुई. शादी का उत्सव 7 फरवरी को तीन दिनों तक चलने वाली हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोहों के साथ शुरू हुआ. यहां, शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की पति और पत्नी के रूप में पहली तस्वीरें देखें.

Smriti irani daughter wedding: लाल साड़ी में झूमती नजर आयी स्मृति ईरानी, देखें शादी की तस्वीरें 6

इस कपल ने 2021 में किले में ही सगाई कर ली थी, जिसकी झलक स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. शैनेल, जो एक वकील हैं, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर, वाशिंगटन डीसी, यूएस के पूर्व छात्र हैं. खबरों के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन वेन्यू पर रात 8 बजे आए.

Smriti irani daughter wedding: लाल साड़ी में झूमती नजर आयी स्मृति ईरानी, देखें शादी की तस्वीरें 7

बताया जा रहा है कि शादी के दौरान सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले ही मौजूद रहेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शादी की तैयारियां देख रहे हैं. शादी के मंडप को पतंगों से सजाया गया है. शादी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शादी समारोह में मेहमानों का आना शुरू हो गया है.

Smriti irani daughter wedding: लाल साड़ी में झूमती नजर आयी स्मृति ईरानी, देखें शादी की तस्वीरें 8

शैनेल ईरानी का विवाह समारोह बुधवार और बृहस्पतिवार को जोधपुर के निकट नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर किले में हुआ, जिसमें परिवार के सदस्य व करीबी मित्र शामिल हुए. शादी समारोह बुधवार को ‘मेहंदी’ और हल्दी लगाने जैसी रस्मों के साथ शुरू हुआ और रात के खाने के साथ संगीत और नृत्य कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version