profilePicture

बेंगलुरू में यात्रियों के लिए स्मार्ट बस स्टॉप, सैनिटरी नैपकिन, चार्जिंग पॉइंट समेत कई खूबियों से है लैस

इस बस स्टॉप पर स्नैक्स और सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीन, फोन और लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके अलावा स्मार्ट बस स्टॉप में स्मार्ट कूड़ेदान हैं जो 70 फीसदी भर जाने पर अलर्ट मैसेज भेजते हैं.

By Pritish Sahay | February 28, 2023 10:24 PM
an image

बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक सिटी इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी की ओर से एयरपोर्ट बस टर्मिनल में स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन किया गया. बेंगलुरु में यह इस तरह का पहला हाईटेक बस स्टॉप है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बस स्टॉप में स्नैक्स और सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीन, फोन और लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. इस बस स्टॉप में एक स्मार्ट डस्टबिन भी है.

इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी (ELCITA) की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) की प्रबंध निदेशक और यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त डॉ एमए सलीम भी मौजूद थे. उद्घाटन के मौके पर बीएमटीसी की प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह हमारे ई-शहर के सार्वजनिक परिवहन के लिए एक नए युग की शुरुआत है. दोनों मुख्य अतिथियों ने स्मार्ट बस स्टॉप से पब्लिक बस को ​​हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

क्या है बस स्टॉप की खासियत: इस बस स्टॉप पर स्नैक्स और सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीन, फोन और लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके अलावा स्मार्ट बस स्टॉप में स्मार्ट कूड़ेदान हैं जो 70 फीसदी भर जाने पर अलर्ट मैसेज भेजते हैं. यहीं नहीं यहां एक डिस्प्ले भी है जो रूट मैप दिखाने के साथ-साथ बस के समय के बारे में पूरी जानकारी देता है. बस स्टॉप पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे: बस स्टॉप में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसमें एसओएस सिस्टम भी लगा हुआ है.

संबंधित खबर

Punjab News: श्री काली माता मंदिर में सीएम भगवंत मान ने टेका मत्था, राज्य की शांति और खुशहाली की मांगी दुआ

Kal Ka Mausam: 14 से 19 अगस्त तक बारिश का दिखेगा रौद्र रूप, अगले 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Robotic Mules: एलओसी की निगरानी पर पहुंचा रोबोटिक म्यूल, अब आतंकियों की खैर नहीं, जानें इसकी खासियत

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे इन क्षेत्रों से जुड़े 5000 विशेष अतिथि, देखें पूरी सूची

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version