Severe Cold Alert: 10,11,12,13 और 14 नवंबर तक भयंकर शीत लहर, अगले 48 घंटे तक इन राज्यों में बारिश, अलर्ट
Severe Cold Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बिहार, झारखंड, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत कई और इलाकों में जोरदार ठंड की दस्तक हो गई है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे कई इलाके शीत लहर की चपेट में रहेंगे.
Severe Cold Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड का आगाज हो चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक शीत लहर की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 10 से 12 नवंबर के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं, 10 से 12 नवंबर के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. 10 से 14 नवंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, 13 और 14 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 12 और 13 नवंबर को विदर्भ, 11 और 12 नवंबर को झारखंड और ओडिशा में शीत लहर का दौर जारी रह सकता है.
ओडिशा में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे
मौसम में बदलाव का असर ओडिशा में दिख रहा है. सोमवार (10 नवंबर) को 10 से अधिक स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में तापमान में और गिरावट आ सकती है. सोमवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान कंधमाल जिले का उदयगिरि रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार कई स्थानों पर पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया था. आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट का अनुमान जाहिर किया है.
पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं: IMD
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि दार्जिलिंग में सोमवार (10 नवंबर) को 10 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जबकि पहाड़ी शहर कलिम्पोंग 17 डिग्री सेल्सियस के साथ गर्म स्थान रहा. राज्य के मैदानी इलाकों में बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन में सबसे कम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. फतेहपुर, नागौर समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.8 डिग्री और नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान लूणकरणसर और दौसा में 8.7 डिग्री, अलवर में 9.0 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री व पिलानी में 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. श्रीनगर में इस मौसम के दौरान पहली बार बीती रात तापमान शून्य से नीचे आया. कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसे छोड़कर घाटी के अन्य सभी मौसम केंद्रों में रविवार रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने 15 नवंबर तक पूरे कश्मीर में शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है और कहा है कि रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है.
कैसा रहेगा देश भर का मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन निचले क्षोभ मंडलीय स्तर पर मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. निचले क्षोभ मंडलीय स्तर पर दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. क्षोभ मंडलीय स्तर पर उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इन प्रणालियों के प्रभाव में मौसम में बदलाव की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम में बदलाव के कारण दक्षिण भारत में 12 और 13 नवंबर को बारिश की संभावना है. 12 और 12 नवंबर को तमिलनाडु, 10 और 11 नवंबर को केरल और माहे और 10 नवंबर को लक्षद्वीप के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ गरज के साथ तूफान आने की संभावना है.
Also Read: Weather Alert: शीतलहर का अलर्ट, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगी ठंड
