School Reopen : जानिए कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इस राज्य ने तो 31 मार्च तक कर दिया बंद, क्या है आपके राज्य का अपडेट ?

School Reopen Latest Updates : देश में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण जारी है. मंगलवार को 5 महीने में संक्रमण के सबसे कम मामले आने के बाद फिर से नये मामले बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. इस बीच फिर से स्कूल-कॉलेज (School Reopen) खोलने की कवायद शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 6:44 AM

देश में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण जारी है. मंगलवार को 5 महीने में संक्रमण के सबसे कम मामले आने के बाद फिर से नये मामले बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. इस बीच फिर से स्कूल-कॉलेज (School Reopen) खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. कई राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्कूल बंद हैं. आइए जानते हैं किस राज्य ने स्कूल खोलने को लेकर क्या फैसला लिया है…

मप्र के स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अगले साल 31 मार्च तक बंद

मध्यप्रदेश के स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अगले साल 31 मार्च तक बंद रहेंगी. इस शैक्षणिक वर्ष में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी और विद्यार्थियों का मूल्यांकन परियोजन कार्य के आधार पर किया जायेगा. आगामी शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा. कक्षा 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जाएगा.

बिहार-झारखंड में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

बिहार-झारखंड सरकार ने अब तक स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. वहीं बंगाल में भी अब तक स्कूल नहीं खोले गये हैं. इसको लेकर सरकारी की ओर से काई सूचना भी नहीं आयी है.

दिल्ली में जब तक कोरोना पर नियंत्रण नहीं तब तक नहीं खोले जाएंगे स्कूल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि जब तक सरकार छात्रों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाती, तब तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

राजस्थान में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद

राजस्थान में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद राजस्थान सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए निरुद्ध क्षेत्रों में 31 दिसंबर तक फिर से लॉकडाउन लागू करने और 13 जिलों में रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

मिजोरम में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

इस साल के अंत तक मिजोरम के सभी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने बताया कि किंडरगार्टन से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं कोविड-19 के मद्देनजर स्थगित की जाती हैं क्योंकि सर्दियों में महामारी के प्रसार में बढ़ोतरी की आशंका है. उन्होंने बताया कि स्कूलों को फिर से अगले साल 15 जनवरी से खोला जा सकता है लेकिन इस संबंध में राज्य की कार्यकारी समिति अंतिम निर्णय लेगी.

हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया और चार जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया.

त्रिपुरा में 7 दिसंबर से खुल गये स्कूल-कॉलेज

त्रिपुरा में कोरोना के खौफ के बीच 7 दिसंबर से स्कूल-कॉलेज खुल गये हैं. सरकार ने फिलहाल 10 और 12वीं क्लास को खोलने का फैसला लिया है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version