School Holiday : यहां अचानक स्कूल और कॉलेज में क्यों दी गई छुट्टी, जानें वजह
School Holiday : पुडुचेरी में भारी बारिश का दौर जारी है. इस वजह से स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
School Holiday : पुडुचेरी और कराइकाल क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से सामान्य जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. सोमवार यानी 24 नवंबर को सभी स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार से ही लगातार बारिश होने के कारण कई आवासीय कॉलोनियों और सड़क में पानी भर गया है.
STORY | Heavy rain lashes Puducherry, holiday for schools, colleges
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
Normal life was affected in Puducherry and Karaikal regions on Monday due to heavy rains and schools and colleges were declared holiday.
READ: https://t.co/GIGMwfWQgr pic.twitter.com/2D8MQvuXnF
पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमासिवयम ने एक विज्ञप्ति जारी की. इसमें कहा गया है कि दोनों क्षेत्रों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेज भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Public Holiday : 25 नवंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, दफ्तर में भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 28 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 25 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल और माहे में भी भारी वर्षा देखने को मिल सकती है. 24 नवंबर को लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में भी जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (23.11.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 23, 2025
मलक्का स्ट्रेट से सटे साउथ अंडमान सागर के ऊपर 23 नवं. को सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है
YouTube : https://t.co/Cs8hhlDmEI
Facebook : https://t.co/B3seO7kEMc
भारत का सबसे बड़ा विज्ञान और नवाचार महोत्सव IISF2025 में भाग लेने… pic.twitter.com/32FkEjs5P9
