School Holiday : यहां अचानक स्कूल और कॉलेज में क्यों दी गई छुट्टी, जानें वजह

School Holiday : पुडुचेरी में भारी बारिश का दौर जारी है. इस वजह से स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

By Amitabh Kumar | November 24, 2025 9:45 AM

School Holiday : पुडुचेरी और कराइकाल क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से सामान्य जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. सोमवार यानी 24 नवंबर को सभी स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार से ही लगातार बारिश होने के कारण कई आवासीय कॉलोनियों और सड़क में पानी भर गया है.

पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमासिवयम ने एक विज्ञप्ति जारी की. इसमें कहा गया है कि दोनों क्षेत्रों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेज भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Public Holiday : 25 नवंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, दफ्तर में भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह

यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 28 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 25 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल और माहे में भी भारी वर्षा देखने को मिल सकती है. 24 नवंबर को लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में भी जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है.