School Holiday : दिसंबर में स्कूलों में लगातार 8 दिन की छुट्टी
School Holiday : छत्तीसगढ़ स्कूल हॉलिडे 2025 की पूरी लिस्ट यदि आप सर्च कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बिल्कुल सही है. जी हां…आइए आपको लिस्ट की जानकारी देते हैं जिसमें सभी सरकारी और स्कूल की छुट्टियां, साथ ही प्रमुख त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं.
School Holiday : छत्तीसगढ़ स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025 में पूरे छत्तीसगढ़ के स्कूलों की त्योहारों की छुट्टियों का पूरा विवरण दिया गया है. दशहरा और दिवाली पर छात्रों को 6 दिन की छुट्टी दे दी गई है. यहां पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है. जानें अब दिसंबर में कितने दिनों की छुट्टी दी जाएगी बच्चों को
सर्दियों की छुट्टियां कितने दिन रहेंगी स्कूलों में?
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां लंबी है. 22 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के आगे और पीछे रविवार है, यानी स्कूल 29 नवंबर को खुलेंगे. इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी प्रइवेट स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. मौसम ठंडा होने पर छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन समय-समय पर देता रहेगा. इसलिए बच्चों और माता-पिता को पहले से अलर्ट रहना होगा, ताकि छुट्टियां बढ़ने पर भी पढ़ाई या स्कूल की तैयारी में कोई दिक्कत न हो.
46 दिन गर्मियों की छुट्टी
छत्तीसगढ़ के स्कूल 1 मई से 15 जून 2026 तक गर्मियों की छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे. इस दौरान लगभग 46 दिनों तक कक्षाएं नहीं चलेंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस समय का उपयोग पढ़ाई की तैयारी, प्रोजेक्ट कार्य और अन्य जरूरी कामों को पूरा करने में करें, ताकि स्कूल खुलने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
दशहरा, दिवाली में मिली लंबी छुट्टी
अक्टूबर में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार थे. इन त्योहार में भी स्कूलों में छुट्टी थी. इस बार दशहरा 2 अक्टूबर को था, इसलिए स्कूलों में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक छुट्टियां दी गई थी. रविवार पड़ने से कुल छुट्टियां 8 दिन की हो गईं थी. दिवाली 20 अक्टूबर को था, जिसके लिए 20 से 25 अक्टूबर तक छुट्टियां तय थीं, लेकिन आगे-पीछे रविवार होने से यह छुट्टियां 19 से 26 अक्टूबर तक चली. इससे छात्रों को लंबा त्योहार अवकाश मिल गया.
