Supreme Court कॉलेजियम ने की गुजरात और गुवाहाटी उच्च न्यायालयों में नियुक्ति की सिफारिश

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए पांच न्यायिक अधिकारियों और दो वकीलों के नाम की सिफारिश की है.

By Abhishek Anand | March 3, 2023 9:55 AM

नयी दिल्ली, प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए पांच न्यायिक अधिकारियों और दो वकीलों के नाम की सिफारिश की है.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता ‘करदक एटे’ के नाम की सिफारिश की है, एटे अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ के कॉलेजियम ने गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारियों-सुजैन वैलेंटाइन पिंटो, हंसमुखभाई दलसुखभाई सुतार, जितेन्द्र चम्पकलाल दोशी, मंगेश रमेशचन्द्र मंगदे और दिव्येशकुमार अमृतलाल जोशी तथा अधिवक्ताओं-देवेन महेन्द्रभाई देसाई और मोक्षा किरन ठक्कर के नामों की सिफारिश की है.

Next Article

Exit mobile version