मंत्री बनेंगे सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना, CM अरविंद केजरीवाल ने दोनों का नाम LG को भेजा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 नए मंत्री बनाने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, केजरीवाल ने दोनों के नाम एलजी को भेज दिया है.

By Abhishek Anand | March 1, 2023 12:45 PM

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कैबिनेट से इस्तीफे के बाद. सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 नए मंत्री बनाने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया है. सीएम केजरीवाल ने दोनों का नाम एलजी को भेज भी दिया है.

कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को मिला प्रभार

आपको बताएं कि, आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लगातार हमले के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में दिल्ली के, गिरफ्तार किए गए मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार आवयश्क हो गया है. फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए गए हैं.

SC के निर्णय के बाद सिसोदिया और जैन ने दिया इस्तीफा

उच्चतम न्यायालय ने कल सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह एक ‘‘गलत मिसाल’’ स्थापित करेगा और उनके लिए प्रभावी वैकल्पिक उपाय उपलब्ध थे. न्यायालय की व्यवस्था के कुछ देर बाद सिसोदिया और जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सिसोदिया अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं.

Next Article

Exit mobile version