Sam Pitroda: ‘पाकिस्तान घर जैसा…’, राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का फिर विवादित बयान, बीजेपी ने बोला हमला
Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान ने एक बार कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. सैम पित्रोदा ने बयान दिया है कि उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश में घर जैसा फील होता है, और भारत को अपने पड़ोसियों पर ध्यान देने की जरूरत है. उनके बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है.
Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान में घर जैसा फील होता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने पड़ोसियों पर ध्यान देने की जरूरत है. सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा “मेरे अनुसार हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्या हम सचमुच अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में पर्याप्त सुधार ला सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूं, और मैं आपको बता दूं कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं…” पित्रोदा के इस बयान से एक बार सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने जोरदार हमला किया है.
बीजेपी ने किया जोरदार हमला
सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा “हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि जब शाहिद अफरीदी ने आपको अपना आदर्श बताया था, तब आप चुप क्यों रहे? लश्कर-ए-तैयबा कांग्रेस से बातचीत करना चाहता था, तब आप चुप क्यों रहे? सैम पित्रोदा पाकिस्तान को अपना घर कहते हैं, आप चुप क्यों हैं? आपकी चुप्पी ही आपकी स्वीकृति है. वे भारतीय लोकतंत्र में अराजकता फैलाना चाहते हैं. कल राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. गांधी-वाड्रा परिवार को सैम पित्रोदा के बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.”
चीन को लेकर दिया था बयान
इससे पहले भी सैम पित्रोदा विवादित बयान दे चुके हैं. हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में तर्क दिया था कि भारत को चीन को दुश्मन नहीं मानना चाहिए. चीन से भारत को सहयोगात्मक संबंध बनाना चाहिए. उन्होंने चीन से किसी तरह के खतरे को नकार दिया था. इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा ‘मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है क्योंकि अमेरिका की दुश्मन को परिभाषित करने की प्रवृत्ति है. मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि सभी देश आपस में सहयोग करें, न कि टकराव करें.’
