Russia Ukraine War : पीएम मोदी रुकवाएंगे रूस और यूक्रेन के बीच जंग! विदेश मंत्री जयशंकर हुए एक्टिव

Russia Ukraine War : यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूक्रेन में चल रहा युद्ध वैश्विक सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है. आर्थिक स्थिरता को कमजोर कर रहा है. इससे पूरे विश्व के लिए खतरा पैदा हो रहा है.

By Amitabh Kumar | September 5, 2025 6:30 AM

Russia Ukraine War : यूरोपीय संघ (EU) के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को भारत से संपर्क किया ताकि रूस को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए राजी करने में मदद मिल सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर नई दिल्ली के इस रुख को दोहराया कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार समर्थन करता है. पीएम मोदी से यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बात की. यह बात फोन कॉल के माध्यम से हुई. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत को तेजी से पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित किया.

कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पोस्ट किया. दोनों ने कहा, “रूस को अपनी आक्रामक युद्ध समाप्त करने और शांति की दिशा में रास्ता बनाने की राह में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.” उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ भारत की लगातार जुड़ाव और बातचीत का स्वागत किया.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा बातचीत को लेकर?

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिनमें यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास भी शामिल थे. बयान में कहा गया कि मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के अलावा जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया, हालांकि इस संबंध में कोई विशेष विवरण नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: ‘बात करनी है तो मॉस्को आओ!’ राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान, क्या रूस जाएंगे जेलेंस्की!

मिलकर वैश्विक मुद्दों का समाधान करने पर जोर

कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूक्रेन में चल रहा युद्ध वैश्विक सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है. यही नहीं आर्थिक स्थिरता को कमजोर कर रहा है. इस वजह से पूरे विश्व के लिए खतरा पैदा हो रहा है. भारत की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि नेताओं ने भारत-ईयू सामरिक साझेदारी की भूमिका पर जोर दिया, ताकि मिलकर वैश्विक मुद्दों का समाधान किया जा सके और स्थिरता को बढ़ावा दिया जा सके.

जयशंकर ने आंद्रिय सिबिहा से बातचीत की

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी गुरुवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष आंद्रिय सिबिहा से बातचीत की और सोशल मीडिया पर कहा कि भारत इस संघर्ष के जल्द से जल्द अंत और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की.