Ukraine संकट पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से कर चुके हैं बात

यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने वस्तुस्थिति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2022 10:57 PM

Russia Ukraine Conflict यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने वस्तुस्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

भारत ने की दोनों राष्‍ट्राध्‍यक्षों से बातचीत की अपील

बता दें कि यूक्रेन में बड़ी संख्‍या में भारतीय नागरिक फंसे (Indian Students Stranded in Ukraine) हैं और उन्‍हें वहां से निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात की है. मौजूदा संकट को खत्‍म करने के लिए भारत ने दोनों राष्‍ट्राध्‍यक्षों से बातचीत की अपील की है.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयास तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि युद्ध के इस दौर में यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जीवन की सुरक्षा को भारत सरकार ने सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है.

Also Read: Ukraine से करीब 1000 भारतीयों को निकाला गया, विदेश सचिव ने दी ‘ऑपरेशन गंगा’ के बारे में जानकारी

Next Article

Exit mobile version